मेडिकल दुकान पर हमला, कर्मचारियों को पीटा
हावड़ा. मूर्ति विसर्जन करने जा रहे युवकों ने बिना किसी कारण के एक मेडिकल दुकान पर हमला कर तोड़फोड़ की और उसके दो कर्मचारियों को पीट दिया. हमलावर युवक शराब के नशे में धुत्त थे. घटना गुरुवार रात बागनान थाना अंतर्गत बागनान स्टेशन रोड की है. इसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है. जानकारी […]
हावड़ा. मूर्ति विसर्जन करने जा रहे युवकों ने बिना किसी कारण के एक मेडिकल दुकान पर हमला कर तोड़फोड़ की और उसके दो कर्मचारियों को पीट दिया. हमलावर युवक शराब के नशे में धुत्त थे. घटना गुरुवार रात बागनान थाना अंतर्गत बागनान स्टेशन रोड की है. इसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात 11 बजे स्टेशन रोड से प्रतिमा विसर्जन करने कुछ युवक जा रहे थे. इस दौरान मेडिकल दुकान के दो कर्मचारी तन्मय मंडल व अर्द्धेंदु दुकान बंद कर रहे थे. उसी समय शराब के नशे में धुत्त कुछ युवक दुकान के पास पहुंचे व दवा मांगने लगे. दुकानदारों ने कहा कि दुकान बंद हो गयी है. इस बात को लेकर बहस शुरू हो गयी. आरोप है कि युवकों ने दोनों कर्मचारियों की पिटाई करते हुए दुकान में तोड़फोड़ की. पुलिस दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है.