बंगाल में सांप्रदायिक दंगा नहीं होने देंगे : सीएम
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को अल्पसंख्यक मामलों व मदरसा शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कहा कि राज्य में सांप्रदायिक हिंसा फैलाने की साजिश रची जा रही है, जिसे राज्य सरकार कभी बरदाश्त नहीं करेगी. बंगाल में सांप्रदायिक हिंसा नहीं होने दिया जायेगा. तृणमूल कांग्रेस की सरकार सभी धर्म के लोगों […]
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को अल्पसंख्यक मामलों व मदरसा शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कहा कि राज्य में सांप्रदायिक हिंसा फैलाने की साजिश रची जा रही है, जिसे राज्य सरकार कभी बरदाश्त नहीं करेगी. बंगाल में सांप्रदायिक हिंसा नहीं होने दिया जायेगा. तृणमूल कांग्रेस की सरकार सभी धर्म के लोगों के लिए कार्य करती है, हमारी सरकार ने उर्दू, नेपाली, गुरुमुखी व संथाली भाषा को भी आधिकारिक मंजूरी दे दी है. राज्य सरकार ने यहां के अल्पसंख्यकों के विकास के लिए उनकी आवंटित राशि को भी बढ़ा दिया है. राज्य सरकार की ओर से 15 जिलों में माइनॉरिटी भवन बनाया जा चुका है और पांच स्थानों पर माइनॉरिटी भवन बनाने का काम जारी है. इसके साथ ही राज्य सरकार यहां दो उर्दू कल्चरल सेंटर व एक हज हाउस का निर्माण करवा रही है,जो बहुत जल्द बन कर तैयार हो जायेगा. उन्होंने कहा कि बंगाल में सभी धर्म के लोग शांति पूर्वक रहते हैं, इसलिए यहां की शांति जो भंग करना चाहेगा, उसे राज्य सरकार करारा जवाब देगी.