शिक्षक पर हुए हमले का किया विरोध
कोलकाता. गणतंत्र दिवस के दिन दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप में एक शिक्षक के साथ कुछ लोगों ने बदसलूकी की थी और उनको मारा-पीटा भी था. इस संबंध में शिक्षक ने थाने में एफआइआर भी दर्ज करायी थी, लेकिन पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. इस घटना की […]
कोलकाता. गणतंत्र दिवस के दिन दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप में एक शिक्षक के साथ कुछ लोगों ने बदसलूकी की थी और उनको मारा-पीटा भी था. इस संबंध में शिक्षक ने थाने में एफआइआर भी दर्ज करायी थी, लेकिन पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. इस घटना की सेकेंड्री टीचर्स एंड इंप्लाइज एसोसिएशन ने कड़ी निंदा की है. एसोसिएशन के महासचिव विश्वजीत मित्रा व अध्यक्ष विश्वजीत पोद्दार ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि किसी शिक्षक के खिलाफ इस प्रकार का दुर्व्यवहार किया जा रहा है और मामले की शिकायत करने के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना के खिलाफ आनेवाले समय में एसोसिएशन द्वारा बृहत्तर आंदोलन किया जायेगा.