महिषादल में राष्ट्रीय नाट्योत्सव
हल्दिया. राज्य में नाटक के प्रचार व प्रसार के लिए महिषादल शिल्पकृति की ओर से महिषादल राजबाड़ी, हल्दिया विकास परिषद मैदान में राष्ट्रीय नाट्योत्सव की शुरुआत हुई. यह तीन फरवरी तक चलेगा. इसमें बंगाल के अलावा असम, बिहार, छत्तीसगढ़ के नाट्य दल के साथ-साथ बांग्लादेश से भी दो नाट्य दल हिस्सा ले रहे हैं. इसमें […]
हल्दिया. राज्य में नाटक के प्रचार व प्रसार के लिए महिषादल शिल्पकृति की ओर से महिषादल राजबाड़ी, हल्दिया विकास परिषद मैदान में राष्ट्रीय नाट्योत्सव की शुरुआत हुई. यह तीन फरवरी तक चलेगा. इसमें बंगाल के अलावा असम, बिहार, छत्तीसगढ़ के नाट्य दल के साथ-साथ बांग्लादेश से भी दो नाट्य दल हिस्सा ले रहे हैं. इसमें नाट्य प्रतियोगिता के अलावा परिचर्चा, प्रदर्शनी, अभिनंदन समारोह आदि होंगे. पौलमी बसु ने दीप जला कर नाट्य उत्सव की शुरुआत की. मौके पर महिषादल पंचायत समिति की अध्यक्ष शिउली दास भी मौजूद थीं. संस्था के सचिव सुरजीत सिन्हा ने बताया कि वर्तमान समय में मोबाइल, लैपटॉप, इंटरनेट के युग में नाटक का चलन कम हो गया है. इसके विस्तार के लिए ही इसका आयोजन किया जा रहा है.