विश्वविद्यालय में प्रदर्शन
कल्याणी. कल्याणी विश्वविद्यालय के सामने छात्रों ने प्रदर्शन किया. मिली जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय के अधीन कुल 54 बीएड कॉलेज हैं. हर में एक सौ छात्र-छात्राएं पढ़ सकते हैं. दाखिला का नियम है कि विश्वविद्यालय काउंसिलिंग कर 90 नाम भेजेगी, बाकी 10 को कॉलेज मैनेजिंग कमेटी दाखिला देगी. इस साल मात्र तीन काउंसिलिंग हुई थी. […]
कल्याणी. कल्याणी विश्वविद्यालय के सामने छात्रों ने प्रदर्शन किया. मिली जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय के अधीन कुल 54 बीएड कॉलेज हैं. हर में एक सौ छात्र-छात्राएं पढ़ सकते हैं. दाखिला का नियम है कि विश्वविद्यालय काउंसिलिंग कर 90 नाम भेजेगी, बाकी 10 को कॉलेज मैनेजिंग कमेटी दाखिला देगी. इस साल मात्र तीन काउंसिलिंग हुई थी. कॉलेज का कहना है कि विश्वविद्यालय ने दाखिले की अनुमति दी थी, लेकिन इस समय विश्वविद्यालय 1750 छात्र-छात्राओं के दाखिले को मंजूरी नहीं दे रहा है. इसके खिलाफ छात्र यूनियन बृहत आंदोलन की तैयारी कर रही है. मुकुल के समर्थकों ने निकाला जुलूस कांचरापाड़ा. सीबीआइ की पूछताछ के बाद मुकुल को छोड़ देने की खबर आते ही कांचरापाड़ा में उनके समर्थक हरे रंग की गुलाल से होली खेले. सर्कस मैदान से लीचू बागान तक बाजे-गाजे के साथ जुलूस निकाला गया, जिससे सड़क जाम हो गयी