बस से कुचल कर छात्रा की मौत
-बेहला चौरास्ता के पास शुक्रवार सुबह हुई घटना-दो बसों में मची हुई थी आगे निकलने की होड़ -घटनास्थल पर ही छात्रा ने तोड़ा दम, विरोध में लोगों ने रोका रास्ताकोलकाता. बेहला इलाके में दो बसों में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में एक बस की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत […]
-बेहला चौरास्ता के पास शुक्रवार सुबह हुई घटना-दो बसों में मची हुई थी आगे निकलने की होड़ -घटनास्थल पर ही छात्रा ने तोड़ा दम, विरोध में लोगों ने रोका रास्ताकोलकाता. बेहला इलाके में दो बसों में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में एक बस की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हो गयी. मृतक छात्रा का नाम प्रीति पात्र (18) है. वह दक्षिण कोलकाता के फलता की रहनेवाली है. घटना के बाद उसे गंभीर हालत में विद्यासागर स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत बताया. घटना की जानकारी पाकर बेहला थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि पीडि़त छात्रा बेहला इलाके में एक कॉलेज में क्लास करने के लिए घर से आयी थी. शुक्रवार सुबह सात बजे के करीब सड़क पार करते समय वह दो बसों के आगे निकलने की होड़ में 12 सी रूट की बस की चपेट मेें आ गयी. उसकी मौत की खबर मिलते ही इलाके के लोगों ने बेहला चौरास्ता पर सड़क अवरोध कर दिया. सुबह के समय सड़क अवरोध होने के कारण स्कूल जाने वाले अन्य छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हुई. पुलिस ने घटनास्थल से बस को जब्त कर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है. चालक के खिलाफ कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद अवरोध हटाया गया.