मेट्रो में खुदकुशी से बचायी गयी महिला
कोलकाता. मेट्रो में खुदकुशी के पहले चालक की कोशिश से एक महिला को समय रहते सुरक्षित बचा लिया गया. बचायी गयी महिला का नाम अनुष्का मंडल (39) है. वह नेताजी भवन मेट्रो स्टेशन में प्लेटफॉर्म में ट्रेन आने के पहले उसके सामने पटरी पर छलांग लगायी थी. घटना शुक्रवार शाम 5.25 के करीब घटी थी. […]
कोलकाता. मेट्रो में खुदकुशी के पहले चालक की कोशिश से एक महिला को समय रहते सुरक्षित बचा लिया गया. बचायी गयी महिला का नाम अनुष्का मंडल (39) है. वह नेताजी भवन मेट्रो स्टेशन में प्लेटफॉर्म में ट्रेन आने के पहले उसके सामने पटरी पर छलांग लगायी थी. घटना शुक्रवार शाम 5.25 के करीब घटी थी. घटना के बाद उसे सुरक्षित हालत में स्टेशन मास्टर के कमरे में ले जाने के बाद प्राथमिक पूछताछ के बाद चेतावनी देकर घर भेज दिया गया. मेट्रो सूत्रों के मुताबिक खुद की जान लेना एक दंडनीय अपराध है. इसके लिए महिला को चेतावनी दी गयी.