हाइकोर्ट की छुट्टियों को लेकर एजी ने जतायी चिंता

कोलकाता: राज्य के महाधिवक्ता जयंत मित्र ने शुक्रवार को एमसीसी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कहा कि कलकत्ता हाइकोर्ट में कई बार आपातकालीन छुट्टी की घोषणा कर दी जाती है. जैसे अगर हाइकोर्ट के किसी वकील की मृत्यु होने पर पूरे कोर्ट में किसी मामले की सुनवाई नहीं होती. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 7:02 AM

कोलकाता: राज्य के महाधिवक्ता जयंत मित्र ने शुक्रवार को एमसीसी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कहा कि कलकत्ता हाइकोर्ट में कई बार आपातकालीन छुट्टी की घोषणा कर दी जाती है. जैसे अगर हाइकोर्ट के किसी वकील की मृत्यु होने पर पूरे कोर्ट में किसी मामले की सुनवाई नहीं होती.

इससे हजारों मामले फिर से लंबित हो जाते हैं. इसलिए इस चलन को बंद करना होगा, क्योंकि मामलों की सुनवाई जल्द से जल्द पूरी करना ही सबका लक्ष्य होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने बार एसोसिएशन व हाइकोर्ट के न्यायधीशों से भी बात की है. बहुत जल्द इस समस्या का समाधान निकाल लिया जायेगा.

वहीं, महाधिवक्ता पद पर उठाये गये सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य का महाधिवक्ता किसी राजनीतिक पार्टी का नहीं होता, बल्कि वह वहां की जनता के लिए होता है. वह स्वयं को पिता की भांति देखता है और उसके लिए सभी राज्यवासी उनके बच्चे के समान होते हैं. हालांकि यह ऐसा पद है कि लोग इसे लेकर कई तरह की बातें बनाते हैं. लेकिन सच्चई यह है कि वह सिर्फ राज्य की जनता के लिए मामला लड़ते हैं. इस मौके पर चैंबर के अध्यक्ष अरुण कुमार सराफ ने महाधिवक्ता का स्वागत किया और स्वागत भाषण दिया.

Next Article

Exit mobile version