21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगरपालिका के वाइस चेयरमैन को ब्लैकमेल कर वसूले 30 लाख

उन्होंने सुसाइड नोट में जयश्री दास, स्वामी संजय दास सहित अन्य लोगों पर आरोप लगाया है कि प्रत्येक ने समय-समय पर वीडियो के आधार पर उनसे रुपये लिये.

सुसाइड नोट से हुआ खुलासा

बैरकपुर. नॉर्थ बैरकपुर के वाइस चेयरमैन सत्यजीत बनर्जी के आत्महत्या मामले में पुलिस को सनसनीखेज जानकारी मिली है. पता चला है कि उन्हें वीडियो दिखाकर कम से कम 30 लाख से ज्यादा रुपये की उगाही की गयी है. उन्होंने सुसाइड नोट में जयश्री दास, स्वामी संजय दास सहित अन्य लोगों पर आरोप लगाया है कि प्रत्येक ने समय-समय पर वीडियो के आधार पर उनसे रुपये लिये. इस कारण पार्षद और बाद में वाइस चेयरमैन बने सत्यजीत बनर्जी को उधार लेने के लिए मजबूर होना पड़ा. एक तरफ वीडियो वायरल होने का डर और दूसरी तरफ पैसे का दबाव नहीं सह पाने के कारण वाइस चेयरमैन ने आत्महत्या कर ली. उनके बेटे सार्थक बनर्जी ने अपने पिता के सुसाइड नोट के आधार पर नोआपाड़ा थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

उधर, पुलिस का मानना है कि जयश्री दास और उनके पति ब्लैकमेलिंग के मुख्य सूत्रधार हैं. हालांकि, वाइस चेयरमैन ने किस वीडियो के डर से लाखों रुपये दिये, इस बारे में पुलिस कुछ नहीं कहना चाहती. पुलिस वीडियो की सत्यता की भी जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें