Loading election data...

वाइस चेयरमैन को ब्लैकमेल कर वसूले गये थे 30 लाख

मंगलवार की रात पुलिस की टीम ने रायदिघी से जयश्री को, टीटागढ़ के शहीद सरणी से शुभजीत और शुक्ला को गिरफ्तार किया

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 1:39 AM
an image

बैरकपुर. उत्तर बैरकपुर नगरपालिका के वाइस चेयरमैन व तृणमूल पार्षद सत्यजीत बंद्योपाध्याय की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम जयश्री दास (39), शुभजीत विश्वास उर्फ संटू उर्फ प्रसेनजीत (45) और शुक्ला विश्वास (34) बताये गये हैं. मंगलवार की रात पुलिस की टीम ने रायदिघी से जयश्री को, टीटागढ़ के शहीद सरणी से शुभजीत और शुक्ला को गिरफ्तार किया. मालूम हो कि गत 16 नवंबर को सत्यजीत का उनके मकान की छत की सीढ़ी से फंदे से लटकता शव बरामद किया गया था. गत 14 नवंबर को वह घर से लापता हो गये थे. दूसरे दिन 15 नवंबर की रात फिर घर लौटे थे. लेकिन, कुछ देर बाद फिर निकल गये थे. जाते समय घर में ही अपना मोबाइल रख कर गये थे. 16 नवंबर को उनका शव उनके घर से ही फंदे से लटकता मिला था. घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें जयश्री दास और उसके पति संजय दास सहित चार लोगों के नाम का उल्लेख किया गया था. पुलिस का मानना है कि जयश्री दास और उसका पति ब्लैकमेल करने के मामले में मुख्य आरोपी हैं. हालांकि, वाइस चेयरमैन किस वीडियो के डर से लाखों रुपये दिये, इसे लेकर पुलिस कुछ भी नहीं कहना चाहती. पुलिस वीडियो की सत्यता की भी जांच कर रही है. इधऱ, सत्यजीत के परिजनों का दावा है कि फर्जी वीडियो तैयार कर उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा था. घरवालों ने आरोप लगाया है कि सत्यजीत को कई दिनों से ब्लैकमेल किया जा रहा था, जिस कारण ही उन्होंने खुदकुशी की. ब्लैकमेल की घटना में एक महिला समेत चार लोग शामिल हैं. घटना के बाद एसीपी जगदल के नेतृत्व में चार सदस्यों की एक विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की गयी. पता चला कि वाइस चेयरमैन को एक महिला समेत कई लोग मिलकर ब्लैकमेल कर रहे थे. एक वीडियो के जरिये प्रत्येक ने समय-समय पर ब्लैकमेल कर उनसे रुपये लिये थे. उनसे करीब 30 लाख रुपये वसूले गये थे. आशंका जतायी जा रही है कि वीडियो वायरल होने का डर और दूसरी तरफ पैसे का दबाव नहीं सह पाने के कारण ही वाइस चेयरमैन ने आत्महत्या कर ली. मृतक के बेटे सार्थक बंद्योपाध्याय ने अपने पिता की मौत के बाद सुसाइड नोट के आधार पर नोआपाड़ा थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार तीनों से पूछताछ कर चौथे आरोपी के बारे में पता लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version