क्रिसमस के दौरान 3000 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

चौकसी. पार्क स्ट्रीट व आसपास तैनात रहेंगे 1200 पुलिसकर्मी

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 12:09 AM

चौकसी. पार्क स्ट्रीट व आसपास तैनात रहेंगे 1200 पुलिसकर्मी

कोलकाता. इस सप्ताहांत में क्रिसमस को लेकर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पार्क स्ट्रीट में लगभग 1,200 पुलिसकर्मी तथा पूरे महानगर की सड़कों पर लगभग 1800 पुलिसकर्मी तैनात किये जायेंगे. लालबाजार सूत्रों का कहना है कि पार्क स्ट्रीट, कैमक स्ट्रीट, वुड स्ट्रीट, मिडलटन रो, मिडलटन स्ट्रीट, जवाहरलाल नेहरू रोड तथा होची मिन्ह सरणी में सुबह से शाम तक आनेवाले लोगों की संख्या के आधार पर पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी जायेगी. पहली बार ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि क्रिसमस को लेकर सप्ताह के अंत में पार्क स्ट्रीट व आसपास के इलाकों के साथ मैदान के विभिन्न सड़कों पर बग्गियों के कारण सामान्य यातायात प्रभावित न हो, इस पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है. पार्क स्ट्रीट के दोनों क्षोर पर वाच टावर लगाकर निगरानी रखी जायेगी. इसके अलावा सफेद पोशाक में पुलिस की टीम मनचलों पर नजर रखेगी. ड्रोन की मदद से भी निगरानी रखी जायेगी. एक अधिकारी ने कहा, हमें इस बात की जानकारी मिली है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक संख्या में लोग आयेंगे. इस दौरान लापरवाही से एवं शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ जांच तेज करने का भी फैसला किया गया है. पार्क स्ट्रीट में पैदल यात्री ही कर सकेंगे आवाजाही पार्क स्ट्रीट क्रॉसिंग पर मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश तथा निकास द्वारों पर बाहर निकलने एवं भीतर जानेवाले तथा पैदल यात्रियों के लिए ड्रॉप गेट लगाकर भीड़ नियंत्रित की जायेगी. पुलिस की तरफ से इस वर्ष भी क्रिसमस की शाम को पार्क स्ट्रीट में केवल पैदल यात्री ही आवाजाही कर सकेंगे. वाहनों को अन्य रास्तों पर मोड़ दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version