न्यूज इन नंबर्स : नहीं थम रहे पुलिस हिरासत से आरोपियों के फरार होने के मामले

कभी-कभी पुलिस हिरासत के दौरान आरोपियों के फरार हो जाने की घटनाएं भी घटती हैं. एनसीआरबी की रिपोर्ट की मानें तो देश में ऐसे सैकड़ों मामले प्रति वर्ष दर्ज किये जाते हैं. देश में मुख्य रूप से सात-आठ राज्यों में पुलिस हिरासत के दौरान आरोपियों के फरार होने के मामले ज्यादा हैं. इन राज्यों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 6:03 PM

कभी-कभी पुलिस हिरासत के दौरान आरोपियों के फरार हो जाने की घटनाएं भी घटती हैं. एनसीआरबी की रिपोर्ट की मानें तो देश में ऐसे सैकड़ों मामले प्रति वर्ष दर्ज किये जाते हैं. देश में मुख्य रूप से सात-आठ राज्यों में पुलिस हिरासत के दौरान आरोपियों के फरार होने के मामले ज्यादा हैं. इन राज्यों में आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश व तमिलनाडु शामिल हैं. आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2009 से 2013 तक यानी पांच वर्षों में देश में पुलिस हिरासत के दौरान आरोपियों के फरार होने के करीब 5,320 मामले दर्ज किये गये जबकि इस अंतराल में बंगाल में ऐसे मामलों की संख्या लगभग 118 रही. इस अवधि में मध्य प्रदेश में करीब 583 ऐसे मामले दर्ज किये गये. देश में ऐसे मामलों की संख्या :वर्ष संख्या20139922012983201111032010107120091171बंगाल में ऐसे मामलों की संख्या :वर्ष संख्या201307201225201121201032200933मध्य प्रदेश में ऐसे मामलों की संख्या :वर्ष संख्या2013111201283201112020101292009140

Next Article

Exit mobile version