निजाम पैलेस में मुकुल व शुभेंदू की मुलाकात

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस महासचिव मुकुल राय के साथ सांसद शुभंेदू अधिकारी ने मुलाकात की. कालीघाट मंे तृणमूल कोर कमेटी की बैठक में दलीय कार्य के लिए श्ुाभेंदू अधिकारी को पार्टी की ओर से अधिक दायित्व दिया गया है. बैठक के बाद शाम को मुकुल राय के साथ मुलाकात करने के लिए शुभेंदू अधिकारी निजाम पैलेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 9:03 PM

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस महासचिव मुकुल राय के साथ सांसद शुभंेदू अधिकारी ने मुलाकात की. कालीघाट मंे तृणमूल कोर कमेटी की बैठक में दलीय कार्य के लिए श्ुाभेंदू अधिकारी को पार्टी की ओर से अधिक दायित्व दिया गया है. बैठक के बाद शाम को मुकुल राय के साथ मुलाकात करने के लिए शुभेंदू अधिकारी निजाम पैलेस पहुंचे. वहां दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई. हालांकि बैठक का ब्यौरा दोनों ने अभी तक जाहिर नहीं किया है.

Next Article

Exit mobile version