पांच पत्रकारों को मिली जमानत

कल्याणी. आज एसीजेएम कल्याणी ने पांच पत्रकारों को जमानत पर रिहा किया. मिली जानकारी के अनुसार कल्याणी बी ब्लॉक के चार निवासी सरफराज आलम सिद्दीकी, तुहीन शुभ्र विश्वास, सौगत दास, अमित मल्लिक और नव नगर बारासात के निवासी निलाद्री चौधरी पर आरोप था कि ये पांचों एक आदमी को धमकी देकर रुपये की मांग कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 9:03 PM

कल्याणी. आज एसीजेएम कल्याणी ने पांच पत्रकारों को जमानत पर रिहा किया. मिली जानकारी के अनुसार कल्याणी बी ब्लॉक के चार निवासी सरफराज आलम सिद्दीकी, तुहीन शुभ्र विश्वास, सौगत दास, अमित मल्लिक और नव नगर बारासात के निवासी निलाद्री चौधरी पर आरोप था कि ये पांचों एक आदमी को धमकी देकर रुपये की मांग कर रहे थे. जमीन के लिये एक की हत्याशनिवार सुबह गांगनापुर थाना क्षेत्र के दक्षिण ढाकुरिया की नासेर कुली गांव में कुछ लोग सिद्दीक मंडल के जमीन पर जबरन कब्जा करने पहुंचे और उनकी जम कर पिटाई कर दी. संगीन हालत में उसे पास के आनुलिया अस्पताल में भरती कराया गया है. दोपहर के समय उनकी मौत हो गयी. गांगनापुर थाना मामले की छानबीन कर रही है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. प्रचार के लिए रैली निकालीकल्याणी. बनगांव लोकसभा के उपचुनाव में वामफ्रंट के उम्मीदवार डॉ देवेश दास ने मदनपुर बाजार से रैली निकाल कर विभिन्न गांवों में घूम-घूम कर प्रचार किया और मतदाताओं से उनके पक्ष में वोट देने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version