बर्दवान बलास्ट कांड के आरोपियों को न्यायिक हिरासत

कोलकाता. बर्दवान के खागड़ागढ़ में हुए विस्फोट कांड के 11 आरोपियों की शनिवार को बैंकशाल कोर्ट में पेशी हुई, जहां से उन्हें 13 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसी दिन शेख अमजद की ओर से जमानत की याचिका भी दाखिल की गयी, जिसकी सुनवाई अगली तारीख में होगी. इधर, जियाउल की पत्नी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 10:03 PM

कोलकाता. बर्दवान के खागड़ागढ़ में हुए विस्फोट कांड के 11 आरोपियों की शनिवार को बैंकशाल कोर्ट में पेशी हुई, जहां से उन्हें 13 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसी दिन शेख अमजद की ओर से जमानत की याचिका भी दाखिल की गयी, जिसकी सुनवाई अगली तारीख में होगी. इधर, जियाउल की पत्नी ने पहले ही याचिका दायर की थी कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) द्वारा उनके घर को सील कर दिया गया है, जिसकी वजह से वह और उसके बच्चे बेघर हो गये हैं. सूत्रों के अनुसार एनआइए पक्ष से कहा गया कि उनकी ओर से किसी घर को सील नहीं किये जाने की पुष्टि की गयी. जानकारी के मुताबिक शनिवार को अदालत में साजिद खान, जियाउल हक, हाशिम मोल्ला, शाहनूर आलम, रफीकुल इसलाम, एस इसलाम समेत 11 आरोपियों की पेशी हुई थी. बताया जा रहा है कि इस मामलेे में एनआइए अब्दुल कलाम नामक एक संदिग्ध शख्स की तलाश कर रही है. उसकी एक बाइक जब्त की गयी है. आशंका जतायी गयी है कि विस्फोटक सामग्री का वहन करने में उक्त बाइक का इस्तेमाल किया जाता था. गौरतलब है कि हाल ही में राज्य के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर एनआइए की टीम ने चार अन्य संदिग्ध आतंकियों हबीबुल रहमान, मोतीउर रहमान, डालिम शेख और गियासुद्दीन को गिरफ्तार किया था. चारों एनआइए की हिरासत में हैं. एनआइए सूत्रों के मुताबिक चारों बांग्लादेशी आतंकी संगठन जमायत-ए-उल- मुजाहिद्दीन (जेएमबी) से लगातार संपर्क में रहते थे. आरोपियों से पूछताछ द्वारा उनके अन्य साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version