भाजपा छोड़़ तृणमूल में शामिल खबर की जोड़ श्रीवास्तव जी के लिए
हावड़ा : इस बाबत जिला भाजयुमो के अध्यक्ष उमेश राय ने इस घटना को मामूली बताते हुए कहा कि इससे पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने पार्टी छोड़ने के श्री सिंह के फैसले को निजी व अवसरवादी बताया. कहा कि एक ओर पूरे राज्य में भाजपा में शामिल होने के लिए होड़ से मची […]
हावड़ा : इस बाबत जिला भाजयुमो के अध्यक्ष उमेश राय ने इस घटना को मामूली बताते हुए कहा कि इससे पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने पार्टी छोड़ने के श्री सिंह के फैसले को निजी व अवसरवादी बताया. कहा कि एक ओर पूरे राज्य में भाजपा में शामिल होने के लिए होड़ से मची हुई है. वहीं,भाजपा छोड़ अन्य राजनीतिक दल का दामन थामना समझ से परे हैं. श्री राय ने इसे विरोधी राजनीतिक दलों की एक साजिश भी बताया.