थाने के एसआइ और कांस्टेबल को शो कॉज

दमदम में तोड़फोड़ का मामला कोलकाता : ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने की शिकायत के बाद दमदम थाना के एएसआइ निमाइ सरकार और थाने के एक कांस्टेबल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. गौरतलब है कि बुधवार रात सरस्वती पूजा के विसजर्न के दौरान दमदम गोराबाजार में माइक बजाने का विरोध करने पर कलाकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 7:05 AM
दमदम में तोड़फोड़ का मामला
कोलकाता : ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने की शिकायत के बाद दमदम थाना के एएसआइ निमाइ सरकार और थाने के एक कांस्टेबल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. गौरतलब है कि बुधवार रात सरस्वती पूजा के विसजर्न के दौरान दमदम गोराबाजार में माइक बजाने का विरोध करने पर कलाकार पार्थ घोष और गौरी घोष के फ्लैट के खिड़की के शीशे को ईंट फेंक कर बदमाशों ने तोड़फोड़ की थी.
बदमाशों ने अपार्टमेंट में घुस कर हंगामा मचाया. घर के नजदीक दमदम थाना होने के बावजूद कई बार फोन करने के बाद पुलिस मदद करने के लिए नहीं आयी. पुलिस की एक जीप एक बार आकर मौके से होकर चली गयी. गुरुवार रात पार्थ घोष ने थाने में शिकायत की. उन्होंने पुलिस के विरुद्ध लापरवाही का भी आरोप लगाया. बैरकपुर के पुलिस कमिश्नरेट के डीसी डीडी अजय ठाकुर ने मामले में दमदम थाना की पुलिस की लापरवाही मिलने के बाद घटना का विभागीय जांच का आदेश दे दिया था. जांच में बुधवार रात ड्यूटी के दौरान एएसआइ निमाइ सरकार और कांस्टेबल के विरुद्ध लापरवाही की शिकायत पायी गयी. मामले में दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.
इधर मामले में शनिवार रात एक और आरोपी को गिरफ्तार किया. पार्थ घोष के बेटे अयन घोष ने मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों के घटना में शामिल न होने की बात कहीं. परिवार ने थाने में आरोपियों की शिनाख्त करने की मांग की. इधर, रविवार को बुद्ध जीवियों ने एक धिक्कार रैली निकाली. थाने में घटना पर बुद्ध जीवियों ने जताया विरोध. उन्होंने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा.

Next Article

Exit mobile version