भिखारी की बेटी के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
कालियागंज : उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज स्थित बरुना ग्राम पंचायत के अधीनस्थ माझियार इलाके के काईल गांव में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता का परिवार गरीब है. उसके पिता बुद्धु नुनिया है, जो भींग मांग कर किसी तरह परिवार का गुजारा करता है. उसकी 12 वर्षीया बेटी […]
कालियागंज : उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज स्थित बरुना ग्राम पंचायत के अधीनस्थ माझियार इलाके के काईल गांव में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता का परिवार गरीब है. उसके पिता बुद्धु नुनिया है, जो भींग मांग कर किसी तरह परिवार का गुजारा करता है. उसकी 12 वर्षीया बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना घटी.
पड़ोसी निरंजन नुनिया ने उसकी बेटी के साथ जबरदस्ती की. साथ ही उसकी बेटी को बुरी तरह से पीटा भी. कालियागंज थाने की पुलिस ने रात को ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को रविवर को रायगंज जिला अदालत में पेश किया गया.