17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजयुमो ने थाने का किया घेराव

आक्रोश : सलकिया की घटना को लेकर राजनीतिक दलों का गुस्सा फूटा हावड़ा : कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस समर्थकों की मारपीट में बुरी तरह जख्मी अरूप भंडारी की इलाज के दौरान मौत के बाज राजनीतिक दलों में उबाल है. घटना के विरोध में सोमवार को उत्तर हावड़ा भाजयुमो की ओर से विरोध रैली निकाली […]

आक्रोश : सलकिया की घटना को लेकर राजनीतिक दलों का गुस्सा फूटा
हावड़ा : कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस समर्थकों की मारपीट में बुरी तरह जख्मी अरूप भंडारी की इलाज के दौरान मौत के बाज राजनीतिक दलों में उबाल है. घटना के विरोध में सोमवार को उत्तर हावड़ा भाजयुमो की ओर से विरोध रैली निकाली गयी.
जेलियापाड़ा से भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ राय, समाज सेवी संस्था आमरा अक्रांतो की सदस्या व स्वर्गीय तपन दत्त की पत्नी प्रतिमा दत्त, जिला भाजपा महासचिव रोबिन भट्टाचार्य, उपाध्यक्ष देबांजल चटर्जी, जिला भाजयुमो अध्यक्ष उमेश राय, उत्तर हावड़ा भाजयुमो के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, संजय सिंह, तारक नाथ साव,भाजपा पार्षद गीता राय के नेतृत्व में विरोध रैली निकाली गयी. गोलाबाड़ी थाने का घेराव किया गया व थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपा गया. मामले में शीघ्र कार्रवाई करते हुए लिप्त सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गयी.
उल्लेखनीय है कि भाजपा के इस प्रदर्शन में दिवंगत तृणमूल नेता तपन दत्त की पत्नी प्रतिमा दत्त आमरा आक्रांतो संस्था के सदस्य के तौर पर शामिल हुईं. उन्होंने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में अराजकता का माहौल है.
भाजयुमो अध्यक्ष श्री राय ने इस घटना को देश के संसदीय दामन पर धब्बा बताते हुए इसे बेहद शर्मनाक व निंदनीय करार दिया. सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उनके गुंडों के आतंक से पूरा राज्य आतंकित हो चला है. मौके पर उत्तर हावड़ा भाजपा के महासचिव विनय अग्रवाल, विजय तिवारी, जिला भाजयुमो के उपाध्यक्ष बद्री नारायण सिंह, सचिव रवि साव, विवेक सिंह, सुरेंद्र जैन, मानस नाग, शशिकांत साव, शिव कुमार साव, सुभाष झा, ध्रुव अग्रहरि, रमेश राय, विशाल जायसवाल, राजेश राय, संतोष सिंह, निर्मल ओझा, सौरव वर्मा, छोटू तिवारी, गणोश साव व अन्य मौजूद रहे.
मृतक के भाई ने फांड़ दिया बैनर
पांच दिनों तक कोमा में मौत से लड़ रहे अरूप की सुध लेने अस्पताल में भले ही कोई नहीं पहुंचा, लेकिन उसकी मौत के महज कुछ घंटों बाद तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेताओं का दर्द इस कदर उमड़ा कि सिर्फ उत्तर हावड़ा ही नहीं बल्कि दक्षिण व मध्य हावड़ा के कई तृणमूल नेता वहां पहुंचे. दोपहर ढाई बजे तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने मृतक के घर के पास बैनर लगा दिया. बैनर में मृतक अरूप भंडारी को तृणमूल कांग्रेस का समर्थक बताया गया.
बैनर देखते ही मृतक के भाई टुटुन सांतरा व स्थानीय लोग भड़क गये. लोगों ने बैनर फांड़ दिया. टुटुन ने बताया कि उसका भाई किसी दल का समर्थक नहीं था. यहां गंदी राजनीति की जा रही है. पांच दिनों तक उसके परिवार के बारे में जानने के लिए कोई मंत्री व एमआइसी नहीं पहुंचा था, लेकिन उसकी मौत के बाद यहां शव को लेकर राजनीति की जा रही है. लोगों के गुस्से को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस नेताओं ने बैनर पर मृतक के नाम के पहले लिखे तृणमूल कांग्रेस को हटा कर फिर बैनर लगा दिया.
वाम मोरचा ने निकाली रैली
हावड़ा : छेड़खानी का विरोध करने पर अरूप भंडारी की हत्या के प्रतिवाद में हावड़ा जिला वाम मोरचा की ओर से एक रैली निकाली गयी. रैली पारिजात सिनेमा हॉल के पास से निकली व विभिन्न इलाकों से होते हुए सम्मेलनी पार्क के पास पहुंच कर खत्म हुई. रैली में पूर्व माकपा सांसद स्वदेश चक्रवर्ती, माकपा नेता श्रीदीप भट्टाचार्य, पूर्व विधायक अरूप राय सहित कई नेता शामिल थे. इस घटना को लेकर वाम नेताओं ने मंगलवार को पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय का घेराव करने की घोषणा की है.
वाम मोरचा की ओर से मांग की गयी है कि जल्द आरोपी गिरफ्तार हों. दूसरी तरफ मानवाधिकार संगठन एपीडीआर के अधिकारी बासुदेव मुखर्जी मृतक के घर पहुंचे, लेकिन उन्हें घर के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गयी. उन्होंने आरोप लगाया कि शव को लेकर राजनीति हो रही है.
हावड़ा जिला महिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने डीसी निशात परवेज से मुलाकात की. प्रदेश नेता रजनी सिंह ने बताया कि डीसी को एक ज्ञापन भी सौंप कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें