पार्थ घोष को सीएम ने किया फोन

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को पार्थ घोष के घर पर फोन किया और भविष्य में इस प्रकार की घटना नहीं होने का आश्वासन दिया. गौरतलब है कि सरस्वती पूजा के दिन पार्थ घोष के इलाके में कुछ लोग काफी तेज आवाज में माइक बजा रहे थे, पार्थ घोष ने जब इसका विरोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 7:23 AM
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को पार्थ घोष के घर पर फोन किया और भविष्य में इस प्रकार की घटना नहीं होने का आश्वासन दिया. गौरतलब है कि सरस्वती पूजा के दिन पार्थ घोष के इलाके में कुछ लोग काफी तेज आवाज में माइक बजा रहे थे, पार्थ घोष ने जब इसका विरोध किया तो उन लोगों ने उनके घर पर जाकर तोड़-फोड़ भी की, लेकिन अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
इस संबंध में राज्य के पर्यटन मंत्री ब्रात्य बसु के हस्तक्षेप के बाद मामले की जांच शुरू हुई है. इस मामले में मुख्यमंत्री ने स्वयं पार्थ घोष व उनकी पत्नी गौरी घोष को सुबह फोन किया और उन्हें आश्वासन दिया कि ऐसी घटना की दुबारा नहीं घटेगी.