सारधा घोटाला मामला : जेल में मदन मित्र को अन्य कैदियों ने मारा ताना

मदन के साथ रहनेवाले कैदियों व विरोधी गुट के कैदियों के बीच हाथापाई जेल अधीक्षक के पास मदन ने दर्ज करायी शिकायत मंत्री की शिकायत पर जेल कर्मियों के रवैये के विरोध में धरने पर बैठे अन्य कैदी कोलकाता : सारधा मामले में गिरफ्तार राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्र को जेल के अंदर ताना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 7:25 AM
मदन के साथ रहनेवाले कैदियों व विरोधी गुट के कैदियों के बीच हाथापाई
जेल अधीक्षक के पास मदन ने दर्ज करायी शिकायत
मंत्री की शिकायत पर जेल कर्मियों के रवैये के विरोध में धरने पर बैठे अन्य कैदी
कोलकाता : सारधा मामले में गिरफ्तार राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्र को जेल के अंदर ताना मारने को लेकर कुछ समय के लिए दो गुट के कैदियों में झड़प हो गयी. जिसके बाद कुछ कैदियों ने जेल के अंदर अनशन शुरू कर दी. हालात को स्वाभाविक करने के लिए जेल के वरिष्ठ अधिकारियों को वहां पहुंचना पड़ा. कुछ घंटे के तनाव के बाद हालात को शांत किया गया.
अलीपुर जेल सूत्रों के मुताबिक सेंट्रल जेल में मदन मित्र रविवार शाम को अपने साथ रहने वाले अन्य कैदियों के साथ सेल से बाहर निकले थे. इसी दौरान अचानक कुछ अन्य कैदी उन्हें जेल में मिलने वाली सुविधा को लेकर ताने मारने लगे. जेल कर्मियों के मुताबिक विरोधी गुट के कैदी जेल में मिलने वाली विशेष सुविधा को लेकर ताने मार रहे थे. इसे सुन कर मंत्री के साथ रहने वाले कुछ कैदी विरोधी गुट के कैदियों से उलझ पड़े. दोनों के बीच धक्का मुक्की व हाथापाई भी हुई. पूरी घटना मंत्री के सामने घटी.
जिसके बाद मंत्री ने जेल कर्मियों को बुलाकर जेल अधीक्षक के पास इसकी लिखित शिकायत की. शिकायत पाकर जेल के अन्य कर्मी के साथ वरिष्ठ अधिकारी वहां पहुंचे और विरोधी गुट के कैदियों को टोन मारने के आरोप में फटकार लगाने लगे. इसे सुनकर कैदी भड़क गये और एक साथ मिलकर अनशन शुरू कर दिया. जेल सूत्रों के मुताबिक मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची और जेल के अंदर कैदियों से बातचीत कर समझा बुझा कर अनशन से हटा कर कैदियों को अपने सेल में भेजा गया. इस पूरी घटना के कारण सोमवार दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक जेल के अंदर तनाव की स्थिति थी.

Next Article

Exit mobile version