10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कभी भी जा सकती है 500 सिविक पुलिस की नौकरी

सिलीगुड़ी में भी सिविक पुलिस का भविष्य अधर में, नक्सलबाड़ी में जमकर आंदोलन अनशन पर बैठने की धमकी सिलीगुड़ी : खोरीबाड़ी तथा नक्सलबाड़ी थाने में तैनात 200 से अधिक सिविक पुलिस वोलेंटियरों को काम से हटाने के बाद सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के तहत विभिन्न थानों में कार्य कर रहे करीब 500 से अधिक सिविक पुलिस […]

सिलीगुड़ी में भी सिविक पुलिस का भविष्य अधर में, नक्सलबाड़ी में जमकर आंदोलन
अनशन पर बैठने की धमकी
सिलीगुड़ी : खोरीबाड़ी तथा नक्सलबाड़ी थाने में तैनात 200 से अधिक सिविक पुलिस वोलेंटियरों को काम से हटाने के बाद सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के तहत विभिन्न थानों में कार्य कर रहे करीब 500 से अधिक सिविक पुलिस वोलेंटियरों का भविष्य अधर में लटक गया है. इन लोगों की भी नौकरी पर खतरा बन गया है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार चरणबद्ध तरीके से सभी सिविक पुलिस वोलेंटियरों को काम से हटा देगी. राज्य सरकार के इस निर्णय के बाद सिविक पुलिस वोलेंटियरों में खलबली मची हुई है. यह सभी लोग अपने भविष्य को लेकर परेशान हैं. सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के तहत सिलीगुड़ी, प्रधाननगर, भक्तिनगर, माटीगाड़ा, आमबाड़ी थाना को मिलाकर 500 से भी अधिक सिविक पुलिस वोलेंटियर काम कर रहे हैं.
इस संबंध में पुलिस कमिश्नर जगमोहन ने बताया है कि सिविक पुलिस को काम से हटाया या रखना राज्य सरकार का नीतिगत निर्णय है. इस बारे में वह कुछ भी नहीं कह सकते. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट को अभी तक सिविक पुलिस वोलेंटियरों को हटाने का अब तक कोई निर्देश नहीं मिला है. यदि राज्य सरकार इन लोगों को हटाने का निर्देश जारी करती है तो सभी को काम से हटा दिया जायेगा. दूसरी तरफ नक्सलबाड़ी तथा खोरीबाड़ी थाना में कार्य कर रहे सिविक वोलेंटियर काम से हटाये जाने के बाद गुस्से में हैं.
कल इन लोगों ने नक्सलबाड़ी थाने के घेराव के साथ-साथ पथ अवरोध कर विरोध प्रदर्शन भी किया था. आंदोलन की अगुवायी कर रहे उज्ज्वल सिंह ने कहा है कि नक्सलबाड़ी थाने को सभी हटाये गये सिविक वोलेंटियर को तत्काल बहाल करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी दिया गया है. यदि उन लोगों की तत्काल नियुक्ति नहीं की गयी, तो आने वाले दिनों में वह और भी बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे. उज्ज्वल सिंह ने आगे बताया कि बहुत ही कम वेतन पर सिविक पुलिस वोलेंटियरों को काम पर रखा गया है और तय सीमा से भी अधिक समय तक काम कराया जाता है.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि समय पर वेतन भी नहीं दिये जाते. अब तक जितने भी सिविक पुलिस वोलेंटियरों की नियुक्ति हुई है किसी को न तो सही तरीके से प्रशिक्षण दिया गया और न ही कोई सुविधा दी गयी. इसके बावजूद वह लोग वही काम कर रहे हैं जो एक आम पुलिस वाला करता है. अब अचानक नौकरी से हटा दिये जाने के बाद उन सभी के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है. उज्ज्वल सिंह ने काम से हटाये गये सभी सिविक पुलिस वोलेंटियरों को तत्काल बहाल करने की मांग की. उन्होंने कहा कि यदि सभी लोगों की बहाली नहीं होती है तो वह लोग अनशन पर बैठेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें