शिक्षक पर हमला कर मोटरसाइकिल छिनताई
कोलकाता. दत्तपुकुर थाना अंतर्गत टाकी रोड पर मंगलवार को दो छिनताईबाजों ने भुजाली से हमला कर एक शिक्षक को घायल करने के बाद उनकी मोटरसाइकिल छीन ली. घायल शिक्षक नूर मोहम्मद को बारासात अस्पताल में भरती किया गया है. बताया जाता है कि ट्यूशन पढ़ा कर नूर मोहम्मद मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी […]
कोलकाता. दत्तपुकुर थाना अंतर्गत टाकी रोड पर मंगलवार को दो छिनताईबाजों ने भुजाली से हमला कर एक शिक्षक को घायल करने के बाद उनकी मोटरसाइकिल छीन ली. घायल शिक्षक नूर मोहम्मद को बारासात अस्पताल में भरती किया गया है. बताया जाता है कि ट्यूशन पढ़ा कर नूर मोहम्मद मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी टाकी रोड पर दो छिनताईबाजों ने उन्हें घेर लिया. विरोध करने पर भुजाली से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. वह दत्तपुकुर थाना अंतर्गत पीरगाछा के बैयराग्राम के रहनेवाले हैं. छिनताईबाजों ने इसके पहले तेतुलिया के नजदीक एक युवक से पांच हजार रुपये छीन लिये थे. दत्तपुकुर थाना की पुलिस का कहना है कि दोनों अपराध को एक ही गिरोह के छिनताइबाजों ने अंजाम दिया है. इस घटना से स्थानीय लोगों में रोष है.