सेंट थॉमस स्कूल के 225 गौरवशाली वर्ष पूरे
कोलकाता. महानगर के प्रमुख शिक्षण संस्थानों में से एक सेंट थॉमस स्कूल, खिदिरपुर ने शिक्षा के सफर के 225 वर्ष पूरे कर लिये हैं. इस शानदार उपलब्धि की खुशी व उत्साह, स्कूल के पांचवें इंटरनेशनल रि-यूनियन प्रोग्राम में देखने को मिली. स्कूल के मैदान में आयोजित इस रंगारंग कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र मशहूर गायिका […]
कोलकाता. महानगर के प्रमुख शिक्षण संस्थानों में से एक सेंट थॉमस स्कूल, खिदिरपुर ने शिक्षा के सफर के 225 वर्ष पूरे कर लिये हैं. इस शानदार उपलब्धि की खुशी व उत्साह, स्कूल के पांचवें इंटरनेशनल रि-यूनियन प्रोग्राम में देखने को मिली. स्कूल के मैदान में आयोजित इस रंगारंग कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र मशहूर गायिका उषा उत्थुप थीं, जिन्होंने अपनी दिलकश आवाज एवं हिट गानों से इस कार्यक्रम में चार-चांद लगा दिया था. सेंट थॉमस स्कूल के इस इंटरनेशनल रि-यूनियन प्रोग्राम में स्कूल के पूर्व छात्र देश के विभिन्न इलाकों से हजारों की संख्या में हिस्सा लेने आये थे, उनके लिए यह एक बेहद यादगार व भावुक पल था. यहां आ कर ये छात्र अपनी पुरानी यादों में खो गये थे. कार्यक्रम में कोलकाता के बिशप अशोक विश्वास, राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम, आर्चबिशप थॉमस डिसूजा, पुलिस कमिश्नर सुरजीत कर पुरकायस्थ एवं सेंट थॉमस गर्ल्स स्कूल की पूर्व प्रिंसिपल छाया विश्वास उपस्थित थीं. इस दौरान श्री हकीम ने कहा कि अच्छी शिक्षा व बेहतरीन मार्गदर्शन से न केवल अच्छे छात्र बनते हैं, बल्कि उन्हें अच्छा इंसान बनने में भी मदद मिलती है. सेंट थॉमस स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहद शानदार काम किया है, इसकी जिसकी जितनी भी सराहना की जाये, कम है. वहीं सेंट थॉमस ऑल्ड प्यूपिल्स अकादमी के सचिव शहरयार अली मिर्जा ने कहा कि भारत में दुनिया की सबसे बड़ी युवा आबादी है. हमारे ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी है. हमें अपने आप को एक बेहतर नागरिक बनाने एवं देश के विकास में योगदान देने के लिए समर्पित करना होगा. बेहतर शिक्षा प्रदान कर हम इस दिशा में अपना योगदान दे रहे हैं.