राज्यपाल ने किया आर्मी इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट का दौरा

कोलकाता. राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने मंगलवार को आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ कोलकाता (एआइएमके) के अलीपुर कैंपस का दौरा किया और संस्थान के छात्रों व शिक्षकों को संबोधित किया. बंगाल एरिया के जीओसी एवं एआइएमके के चेयरमैन, लेफ्टिनेंट जनरल रमण धवन एवं एआइएमके के डायरेक्टर, मेजर जनरल (रिटायर्ड) एससी जैन ने स्वागत किया. आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 8:03 PM

कोलकाता. राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने मंगलवार को आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ कोलकाता (एआइएमके) के अलीपुर कैंपस का दौरा किया और संस्थान के छात्रों व शिक्षकों को संबोधित किया. बंगाल एरिया के जीओसी एवं एआइएमके के चेयरमैन, लेफ्टिनेंट जनरल रमण धवन एवं एआइएमके के डायरेक्टर, मेजर जनरल (रिटायर्ड) एससी जैन ने स्वागत किया. आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ कोलकाता की स्थापना आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी द्वारा 28 जुलाई 1997 को किया गया था, जिसका उद्देश्य रियायती दर पर बेहतर शिक्षा प्रदान करना है. विशेष रूप से सैन्य कर्मियों के बच्चों को यह सुविधा प्रदान करना इसका उद्देश्य है. आम लोगों के बच्चे भी यहां शिक्षा ग्रहण करते हैं. इस शिक्षण संस्थान के लगभग 1700 छात्र कारपोरेट जगत में विभिन्न पदों पर काम कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version