पंचायत कार्यालय में चोरी
हल्दिया. महिषादल पंचायत समिति के तहत होड़खाली ग्राम पंचायत कार्यालय में चोरी हुई. सोमवार रात को पंचायत ऑफिस का ताला तोड़कर चार कंप्यूटर, एक प्रिंटर व कई महत्वपूर्ण दस्तावेज चुरा लिये गये. उधर, तृणमूल कांग्रेस ने वाम संचालित इस पंचायत ऑफिस में चोरी की घटना को झूठा करार दिया. तृणमूल नेता अशोक दास का आरोप […]
हल्दिया. महिषादल पंचायत समिति के तहत होड़खाली ग्राम पंचायत कार्यालय में चोरी हुई. सोमवार रात को पंचायत ऑफिस का ताला तोड़कर चार कंप्यूटर, एक प्रिंटर व कई महत्वपूर्ण दस्तावेज चुरा लिये गये. उधर, तृणमूल कांग्रेस ने वाम संचालित इस पंचायत ऑफिस में चोरी की घटना को झूठा करार दिया. तृणमूल नेता अशोक दास का आरोप है कि एनआरइजीएस के महत्वपूर्ण तथ्य कंप्यूटर में थे. लगता है कि सौ दिनों के काम की परियोजना में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलने के बाद ही चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. पंचायत प्रधान सुभाष मंडल ने आरोप को खंडन करते हुए कहा कि राजनीतिक कारण से ऐसा हो रहा है. पुलिस के पास शिकायत दर्ज करायी गयी है.