मुख्यमंत्री ने अरूप के पिता से बात की
-मृतक के भाई को मिलेगी नौकरीहावड़ा. मंगलवार शाम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतक अरूप भंडारी के पिता प्रताप भंडारी से फोन पर बात की व घटना पर दु:ख व्यक्त किया. पिता ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि सभी आरोपी जल्द गिरफ्तार हो व उन्हें कड़ी सजा दी जाये. प्रताप ने बताया सीएम ने उन्हें […]
-मृतक के भाई को मिलेगी नौकरीहावड़ा. मंगलवार शाम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतक अरूप भंडारी के पिता प्रताप भंडारी से फोन पर बात की व घटना पर दु:ख व्यक्त किया. पिता ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि सभी आरोपी जल्द गिरफ्तार हो व उन्हें कड़ी सजा दी जाये. प्रताप ने बताया सीएम ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि पुलिस सभी को जल्द गिरफ्तार करेगी. वहीं दूसरी ओर कृषि विपणन मंत्री अरूप राय ने मृतक के भाई अमर भंडारी को नौकरी देने का आश्वासन दिया है. श्री राय ने कहा कि अमर का बॉयो डाटा उन्हें मिला है. बहुत जल्द अमर को हावड़ा नगर निगम में नौकरी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि मृतक के परिवार के साथ राज्य सरकार है. परिवार को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए हर संभव मदद की जायेगी.