बंगाल प्रांतीय दलित वर्ग संघ ने निकाली रैली

कोलकाता. संत रविदास की 638वीं जयंती के अवसर पर बंगाल प्रांतीय दलित वर्ग संघ की ओर से मंगलवार को महानगर में सुबोध मल्लिक स्क्वायर से रैली निकाली गयी. इसकी जानकारी देते हुए संघ के महासचिव हरि शंकर राम ने बताया कि इस मौके पर संत रविदास की जयंती के साथ ही एससी व एसटी समुदाय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 9:03 PM

कोलकाता. संत रविदास की 638वीं जयंती के अवसर पर बंगाल प्रांतीय दलित वर्ग संघ की ओर से मंगलवार को महानगर में सुबोध मल्लिक स्क्वायर से रैली निकाली गयी. इसकी जानकारी देते हुए संघ के महासचिव हरि शंकर राम ने बताया कि इस मौके पर संत रविदास की जयंती के साथ ही एससी व एसटी समुदाय को लेकर सम्मेलन का आयोजन भी किया गया. उन्होंने बताया कि यह जुलूस राजा सुबोध मल्लिक स्क्वायर से शुरू होकर निर्मल चंद्र स्ट्रीट, कॉलेज स्ट्रीट, विधान सरणी, विवेकानंद रोड, अमहर्स्ट स्ट्रीट,बहुबाजार स्ट्रीट से होते हुए फिर से राजा सुबोध स्क्वायर तक पहुंचा. इस मौके पर संघ के लोगों ने गुरु रविदास के उपदेश व जीवन पर लोगों को अमल करने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version