त्रिमूर्ति क्लब ने लगाया शिविर(फो 4)
हावड़ा. शीतला माता स्नान के मद्देनजर सलकिया स्थित खेत्र मित्र लेन के पीरतला में त्रिमूर्ति क्लब की ओर से शिविर लगाया गया. शिविर का उदघाटन पार्षद अनूप चक्रवर्ती ने किया. इस दौरान श्रद्धालुओं के बीच फल व शरबत वितरित किया गया. वहीं डबसन रोड स्थित शीतला मंदिर में आजाद भारत श्याम कमेटी की ओर से […]
हावड़ा. शीतला माता स्नान के मद्देनजर सलकिया स्थित खेत्र मित्र लेन के पीरतला में त्रिमूर्ति क्लब की ओर से शिविर लगाया गया. शिविर का उदघाटन पार्षद अनूप चक्रवर्ती ने किया. इस दौरान श्रद्धालुओं के बीच फल व शरबत वितरित किया गया. वहीं डबसन रोड स्थित शीतला मंदिर में आजाद भारत श्याम कमेटी की ओर से स्नान यात्रा निकाली गयी व माता की मूर्ति पुर्नस्थापना हुई. इस दौरान कमेटी के आकाश सोनकर, राहुल सोनकर, रोहित सोनकर सहित सभी सदस्य सक्रिय थे.