नौकरी दिलाने का लालच देकर विकलांगो से ठगे तीन लाख

-एक गैर सरकारी कंपनी में नौकरी दिलाने का किये थे वादा-रुपये देने के बावजूद नौकरी नहीं मिलने पर सिंथी थाने में दर्ज करायी शिकायतकोलकाता. नौकरी दिलाने का लालच देकर 42 विकलांग लोगों से कुल तीन लाख रुपये ठगने के मामले में पुलिस ने संदीपन बनर्जी (35) नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है. ठगी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 11:03 PM

-एक गैर सरकारी कंपनी में नौकरी दिलाने का किये थे वादा-रुपये देने के बावजूद नौकरी नहीं मिलने पर सिंथी थाने में दर्ज करायी शिकायतकोलकाता. नौकरी दिलाने का लालच देकर 42 विकलांग लोगों से कुल तीन लाख रुपये ठगने के मामले में पुलिस ने संदीपन बनर्जी (35) नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है. ठगी के शिकार होने के बाद पीडि़त विकलांग लोगों ने उसके खिलाफ सिंथी थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में पुलिस को पीडि़त लोगों ने बताया था कि संदीपन सिंथी इलाके के हरेकृष्णा सेठ लेन का रहने वाला है. एक गैर सरकारी कंपनी में विकलांगों के लिए नौकरी देने का लालच उसने दिया था. उसके इस लालच में पड़ कर आसपास के इलाके के गूंगे व बहरे लोगों ने उससे संपर्क किया. नौकरी दिलाने के बदले उसने सभी युवकों से 20 से 35 हजार रुपये तक नगदी लिया था. रुपये देने के बावजूद काफी समय गुजरने के बाद भी नौकरी नहीं मिली तो सबने मिलकर संदीपन के खिलाफ धोखाधड़ी की लिखित शिकायत दर्ज करायी. इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संदीपन को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को सियालदह कोर्ट में पेश करने पर पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version