अब एक क्लिक पर उद्योगों के लिए जमीन

कोलकाता. राज्य में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री ने सहज तरीके से उन्हें जमीन उपलब्ध कराने की योजना बनायी है. इसके लिए राज्य सरकार ने अब नयी वेबसाइट लांच की है, जिसके माध्यम से लोग ऑनलाइन ही जमीन के लिए आवेदन कर पायेंगे. राज्य के भूमि व भूमि सुधार विभाग ने यह सेवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 8:47 AM
कोलकाता. राज्य में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री ने सहज तरीके से उन्हें जमीन उपलब्ध कराने की योजना बनायी है. इसके लिए राज्य सरकार ने अब नयी वेबसाइट लांच की है, जिसके माध्यम से लोग ऑनलाइन ही जमीन के लिए आवेदन कर पायेंगे. राज्य के भूमि व भूमि सुधार विभाग ने यह सेवा शुरू की है.

इसके अनुसार अब ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. प्राथमिक चरण में, राज्य सरकार ने 38 ब्लॉकों में स्थित जमीन को वेबसाइट पर डाला है.

ये 38 ब्लॉक हावड़ा, जलपाईगुड़ी, नदिया, बर्दवान, उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पुरुलिया, हुगली, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर जिले में शामिल हैं. इस वेबसाइट के माध्यम से जमीन के लिए ऑनलाइन आवेदन डालने के बाद से ही भूमि विभाग अपनी प्रक्रिया शुरू कर देगी और 21 दिनों के अंदर म्यूटेशन सर्टिफिकेट व जमीन के कंवर्सन का क्लीयरेंस सर्टिफिकेट प्रदान कर दिया जायेगा. 30 दिनों के अंदर कंपनी को उद्योग लगाने के लिए जमीन मुहैया करा दी जायेगी. आवेदन जमा करने के सात दिन बाद ही निवेशकों को उनके आवेदन के स्टेटस की जानकारी दी जायेगी. निवेशक जिस ब्लॉक में जमीन के लिए आवेदन करेंगे, उस ब्लॉक के अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों के बारे में निवेशकों को सूचना दे दी जायेगी. बताया जाता है कि 31 मार्च 2015 तक राज्य के 341 ब्लॉक को इसमें शामिल कर दिया जायेगा और जिन भी ब्लॉकों में राज्य सरकार ने उद्योग के लिए जो जमीन आवंटित की है, उसे ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version