बाली में विवाहिता से अश्लील हरकत
हावड़ा: सलकिया में छेड़खानी का विरोध करने गये अरूप भंडारी हत्याकांड मामले में गोलाबाड़ी थाने की पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल अभी शांत भी नहीं हुए थे कि सिटी पुलिस के अंतर्गत आनेवाली एक और थाने की लापरवाही सामने आयी है. बाली के निश्चिंदा में एक विवाहिता के साथ अश्लील हरकत करने व उसे […]
बाली के निश्चिंदा में एक विवाहिता के साथ अश्लील हरकत करने व उसे धमकी देने को लेकर निश्चिंदा थाने में नामजद शिकायत दर्ज करायी गयी, लेकिन यहां भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी फरार है, जबकि बताया जा रहा है कि वह खुलेआम घूम रहा है. आरोप तृणमूल शासित सापुईपाड़ा-बसुकाठी ग्राम पंचायत के प्रधान मिताली दास के बेटे रोमियो दास पर है. आरोपी ने मीडियाकर्मियों को साक्षात्कार दिया है और इस घटना को खारिज कर दिया है.
घटना की लिखित शिकायत निश्चिंदा थाने में दर्ज करायी गयी है. पीड़िता के परिजनों ने बताया कि आरोपी खुले आम घूम रहा है लेकिन पुलिस उसे पकड़ नहीं रही है. वहीं, पंचायत प्रधान मिताली दास ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें व उनके परिवार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. पीड़िता का बयान झूठा व बेबुनियाद है.