if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिटफंड घोटाला: रोजवैली की कुछ संपत्ति कुर्क करना चाहता है प्रवर्तन निदेशालय, निदेशक से इडी ने की पूछताछ

कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने चिटफंड कंपनी रोजवैली के निदेशक गौतम कुंडू से मंगलवार को छह घंटे तक पूछताछ की. कुंडू से इडी की यह पांचवीं पूछताछ है. दोपहर एक बजे के लगभग कुंडू सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित इडी दफ्तर पहुंचे. पहले उन्होंने कुछ समय तक सहायक निदेशक के साथ बातचीत की. फिर उनसे […]

कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने चिटफंड कंपनी रोजवैली के निदेशक गौतम कुंडू से मंगलवार को छह घंटे तक पूछताछ की. कुंडू से इडी की यह पांचवीं पूछताछ है. दोपहर एक बजे के लगभग कुंडू सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित इडी दफ्तर पहुंचे. पहले उन्होंने कुछ समय तक सहायक निदेशक के साथ बातचीत की. फिर उनसे पूछताछ शुरू हुई. इडी के अनुसार, रोजवैली की कुछ और संपत्ति है. इडी उन्हें कुर्क करना चाहती है.

इस बीच, जांच एजेंसी ने इन संपत्तियों की सूची बनानी शुरू की है. इसकी जानकारी के लिए ही कुंडू को तलब किया गया था. केंद्रीय जांच एजेंसी ने अब तक कंपनी के 2600 अकाउंट सीज किये हैं. गौरतलब है कि रोजवैली ने पोंजी स्कीम के तहत निवेशकों से 15 हजार करोड़ रुपये जुटाए हैं.

डेलो में सीएम से मुलाकात की बात स्वीकारी
इडी की छह घंटे की पूछताछ के बाद गौतम कुंडू ने संवाददाताओं को बताया कि उनकी दार्जिलिंग के डेलो में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक हुई थी. उस समय मुख्यमंत्री डेलो में थीं. वह उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे. उनकी यह शिष्टाचार मुलाकात थी. हालांकि कुंडू ने कहा कि वह सारधा प्रमुख सुदीप्त सेन को नहीं पहचानते थे. उल्लेखनीय है कि डेलो में मुख्यमंत्री के साथ सुदीप्त सेन व गौतम कुंडू की बैठक को लेकर काफी चर्चाएं हो चुकी हैं. हाल में मुकुल राय ने स्वीकार किया था कि डेलो में मुख्यमंत्री के साथ सुदीप्त सेन की बैठक हुई थी. यह पूछे जाने पर कि मुख्यमंत्री पद पर आने के आठ माह के बाद वह मिले. उन्होंने कहा कि उनके पास एक टीवी चैनल था. इस हैसियत से उन्होंने मुलाकात की थी. कुंडू ने स्वीकार किया कि सांसद तापस पाल उनके चैनल के फिल्म डिवीजन के निदेशक थे.
सारधा मामले में शुभ प्रसन्ना के अकाउंटेंट से पूछताछ
सारधा चिटफंड घोटाला मामले में सीबीआइ ने चित्रकार शुभ प्रसन्ना के अकाउंटेंट राजेश गोयनका से पूछताछ की. पिछले सोवमार को भी राजेश गोयनका से पूछताछ की गयी थी. मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे राजेश गोयनका साल्टलेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में सीबीआइ कार्यालय पहुंचे. सीबीआइ सूत्रों के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस के करीबी चित्रकार शुभ प्रसन्ना सुदीप्त सेन को चैनल बिक्री से संबंधित जो कागजात सीबीआइ को जमा दिये थे, उससे जांच एजेंसी संतुष्ट नहीं है. उनमें कई विसंगतियां पायी गयी हैं. इसी कारण शुभ प्रसन्ना के अकाउंटेंट से पूछताछ की गयी है. इसे लेकर राजेश गोयनका से कुल तीन बार सीबीआइ पूछताछ कर चुकी है.
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पांच को
सारधा मामले की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार व तृणमूल कांग्रेस की ओर से दायर याचिकाओं पर सुनवाई पांच फरवरी को होने की संभावना है. इसके साथ ही दो अन्य मामलों की भी सुनवाई इसी दिन होगी. इस मामले की सुनवाई बुधवार को होनी थी, लेकिन सीबीआइ के वकील ने अदालत से अपील की कि चूंकि सोलिटर जनरल रंजीत कुमार बुधवार को अनुपस्थित रहेंगे. इस कारण मामले की सुनवाई गुरुवार को की जाये. सीबीआइ की अपील को स्वीकार करते हुए अदालत ने गुरुवार के लिए इस मामले को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया है. संभवत: गुरुवार को दोपहर के बाद इस मामले की सुनवाई होगी. राज्य सरकार व तृणमूल कांग्रेस ने सारधा की सीबीआइ जांच सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में करने को लेकर मामला दायर किया है.
वहीं, दूसरी ओर, अन्य याचिका में राज्य सरकार द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के अवमानना का आरोप लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें