हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार
कोलकाता. हिंगलगंज थाना की पुलिस ने हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम पकंज विश्वास व भक्त मंडल बताये गये हैं. दोनों संदेशखाली थाना के तोलखाली गांव के रहनेववाले हैं. बताया जाता है कि मंगलवार रात तीन नंबर संदेशखाली गांव के एक मैदान में छह-सात सशस्त्र अपराधी डकैती की योजना से […]
कोलकाता. हिंगलगंज थाना की पुलिस ने हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम पकंज विश्वास व भक्त मंडल बताये गये हैं. दोनों संदेशखाली थाना के तोलखाली गांव के रहनेववाले हैं. बताया जाता है कि मंगलवार रात तीन नंबर संदेशखाली गांव के एक मैदान में छह-सात सशस्त्र अपराधी डकैती की योजना से एकत्रित थे. ग्रामीणों को इसका पता चलने पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने अभियान के दौरान इनमें से दो अपराधियों को धर-दबोचा, जबकि अन्य भाग गये. पुलिस ने इनके पास से गोली से भरा हुआ एक पाइपगन, भुजाली और चार बम जब्त किया है.