उपचुनाव में केंद्रीय बलों की तैनाती पर भाजपा ने दिया जोर

कोलकाता. भाजपा नेता व पार्टी के बंगाल के प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधि दल ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात कर उन्हें बनगांव लोकसभा सीट के उपचुनाव व कृष्णगंज सीट के लिए 13 फरवरी को होनेवाले विधानसभा उपचुनाव के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती पर जोर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 8:02 PM

कोलकाता. भाजपा नेता व पार्टी के बंगाल के प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधि दल ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात कर उन्हें बनगांव लोकसभा सीट के उपचुनाव व कृष्णगंज सीट के लिए 13 फरवरी को होनेवाले विधानसभा उपचुनाव के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती पर जोर दिया है. मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता को एक ज्ञापन भी सौंपा गया है. इसमें कहा गया है कि उपचुनाव के लिए पूर्व में सीएपीएफ की 160 कंपनियों को नियुक्त करने की बात थी. इनमें से 140 बनगांव के लिए और कृष्णगंज के लिए 20 कंपनियों को नियुक्त करने की बात थी. हालांकि सुनने में आ रहा है कि कंपनियां कम रहेंगी और स्थानीय पुलिस पर अधिक निर्भर रहना होगा. भाजपा ने आरोप लगाया कि इससे सत्तापक्ष को फायदा होगा. लिहाजा मुख्य चुनाव आयुक्त की ओर से तत्काल 160 कंपनियों को भेजे जाने का अनुरोध किया जाये और उन्हें बताया जाये कि हर बूथ परिसर की निगरानी के अलावा सीएपीएफ परिसर के 200 मीटर दायरे की भी निगरानी करेगी. वोटर को आइ कार्ड की जांच के बाद ही भीतर आने दिया जायेगा. इसके अलावा सत्ताधारी पार्टी आतंक की नीति के तहत कई वोटरों के आइ कार्ड पहले ही छीन लेती है और कइ को वोट नहीं देने देती. इसपर अंकुश लगाने के लिए सीएपीएफ द्वारा रूट मार्च किया जाये. दोनों ही सीटें बांग्लादेश से सटी हुई हैं. कई स्थानों पर सीमा से अवैध घुसपैठ होती है. लिहाजा चुनाव के 72 घंटे पहले सीमा को सील किया जाना चाहिए. इसके अलावा हर बूथ में सीसीटीवी का बंदोबस्त होना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version