कोलकाता-मालदा के बीच विमान सेवा शुरू करने की योजना
कोलकाता. राज्य के परिवहन विभाग ने कोलकाता से मालदा के बीच विमान सेवा शुरू करने की योजना बनायी है. इस संबंध में परिवहन विभाग ने प्राथमिक स्तर का काम शुरू कर दिया है, बहुत जल्द इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा विस्तृत रिपोर्ट पेश की जायेगी. यह जानकारी राज्य के परिवहन विभाग के प्रधान सचिव […]
कोलकाता. राज्य के परिवहन विभाग ने कोलकाता से मालदा के बीच विमान सेवा शुरू करने की योजना बनायी है. इस संबंध में परिवहन विभाग ने प्राथमिक स्तर का काम शुरू कर दिया है, बहुत जल्द इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा विस्तृत रिपोर्ट पेश की जायेगी. यह जानकारी राज्य के परिवहन विभाग के प्रधान सचिव आलापन बंद्योपाध्याय ने दी. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले उन्होंने इस संबंध में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, लोक निर्माण विभाग व मालदा जिले के डीएम सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी. इस बैठक में उन्होंने सभी संस्थानों से मालदा में विमान सेवा शुरू करने की संभावना को लेकर राय भी मांगी थी. श्री बंद्योपाध्याय ने इन सभी अधिकारियों के साथ मालदा एयरोड्रोम का दौरा भी किया था. उन्होंने कहा कि यहां एयरपोर्ट बनाने के लिए अभी और कई अध्ययन बाकी है, इसलिए पहले सभी प्रकार की स्टडी कर रिपोर्ट बनायी जा रही है. गौरतलब है कि फिलहाल राज्य के परिवहन विभाग द्वारा कोलकाता से मालदा के बीच साप्ताहिक हेलीकॉप्टर सेवा का संचालन हो रहा है.