रुपये ठगने के आरोप में दो गिरफ्तार
कोलकाता. दो लाख 30 हजार रुपये ठगने के आरोप में विधाननगर थाने की पुलिस ने बुधवार को सॉल्टलेक से दो लोगों को गिरफ्तार किया. इनके नाम निलंजन दास गुप्ता और शुभाशीष गुहा बताये गये हैं. बताया जाता है कि दोनों ने टेलीफिल्म के लिए सॉल्टलेक में रहनेवाली एक कलाकार को झांसा देकर रुपये लिये थे. […]
कोलकाता. दो लाख 30 हजार रुपये ठगने के आरोप में विधाननगर थाने की पुलिस ने बुधवार को सॉल्टलेक से दो लोगों को गिरफ्तार किया. इनके नाम निलंजन दास गुप्ता और शुभाशीष गुहा बताये गये हैं. बताया जाता है कि दोनों ने टेलीफिल्म के लिए सॉल्टलेक में रहनेवाली एक कलाकार को झांसा देकर रुपये लिये थे. पीडि़ता सतरूपा सान्याल ने विधाननगर उत्तर थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. उक्त शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.