हत्या के मामले में दो गिरफ्तार
कल्याणी. कल्याणी विश्वविद्यालय के रसायन विभाग का क्लर्क अरुण दास (43) की हत्या के मुख्य आरोपी छोटे भाई तरुण दास के दो सालों को चाकदह थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बड़े भाई बरुण को कल ही गिरफ्तार किया गया था. छोटा भाई तरुण अपनी पत्नी के साथ फरार है. मंगलवार रात अरुण चाकदह […]
कल्याणी. कल्याणी विश्वविद्यालय के रसायन विभाग का क्लर्क अरुण दास (43) की हत्या के मुख्य आरोपी छोटे भाई तरुण दास के दो सालों को चाकदह थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बड़े भाई बरुण को कल ही गिरफ्तार किया गया था. छोटा भाई तरुण अपनी पत्नी के साथ फरार है. मंगलवार रात अरुण चाकदह थाना के सिमुराली के दुई सतीन पाड़ा में अपनी मां प्रतिमा दास से मिलने गया था. इसके बाद वह अपने घर नहीं लौटा. उसकी लाश घर के पिछवाड़े स्थिति तालाब से बरामद हुई थी. अरुण की पत्नी महुआ ने अपने जेठ-जेठानी तथा देवर-देवरानी पर संपत्ति के लिए हत्या का मामला थाने में दर्ज कराया है.सांसद अहलुवालिया गयेशपुर मेंकल्याणी. बनगांव लोकसभा के उपचुनाव के भाजपा उम्मीदवार सुब्रत ठाकुर के पक्ष में चुनावी सभा करने पहुंचे भाजपा सांसद एसएस अहलुवालिया ने कल्याणी थाना के गयेशपुर में मिलन संघ के मैदान में जमकर तृणमूल कांग्रेस को कोसा. उन्होंने कहा कि राज्य में ऐसे लोगों की सरकार चल रही है, जिन्होंने 17 लाख परिवारों को ठगा है. मुकुल राय के विषय में कहा कि भाजपा बेवकूफ नहीं है कि उन्हें अपने पार्टी में अपनायेगी. उन्होेंने सुब्रत ठाकुर को जिताने की अपील की.