बच्ची मुक्त करायी गयी, तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार

हावड़ा : विगत चार दिनों से अपहृत 12 वर्षीया एक बच्ची को पुलिस ने बुधवार को मुक्त करा लिया. इस मामले में पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. उक्त घटना सांकराइल थाना के करोला इलाके की है. पीडि़ता के परिजनों के अनुसार कक्षा सात में पढ़नेवाली बच्ची गत एक फरवरी को अचानक से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 11:02 PM

हावड़ा : विगत चार दिनों से अपहृत 12 वर्षीया एक बच्ची को पुलिस ने बुधवार को मुक्त करा लिया. इस मामले में पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. उक्त घटना सांकराइल थाना के करोला इलाके की है. पीडि़ता के परिजनों के अनुसार कक्षा सात में पढ़नेवाली बच्ची गत एक फरवरी को अचानक से लापता हो गयी. बच्ची का कोई सुराग नहीं मिलने पर सांकराइल थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार बच्ची को बहला-फुसला कर घर से दूर ले जाया गया. एक गुप्त स्थान पर उसे चार दिनों तक रखा गया. जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि अपहरणकर्ता बच्ची को बेचने की फिराक में हैं. बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि बच्ची के साथ अपहरणकर्ता चेंगाइल स्टेशन के आस-पास देखे गये हैं. जीआरपी के मदद से तीनों आरोपियों को स्टेशन से गिरफ्तार किया गया. पुलिस तीनों आरोपियों से मामले में पूछताछ कर रही है.