सलकिया कांड: कांग्रेस व वाम दलों का हावड़ा बंद रहा असरदार, बाजार बंद, सड़कें वीरान

हावड़ा. सलकिया में छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों की पिटाई से अरूप भंडारी की मौत की घटना के खिलाफ बुधवार को कांग्रेस व वाम दलों की ओर से आहूत हावड़ा बंद असरदार रहा. बंद के के दौरान सुबह से सड़कें वीरान रहीं. शहर के ज्यादातर इलाकों में दुकानें व बाजार बंद रहे. हावड़ा स्टेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 7:18 AM
हावड़ा. सलकिया में छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों की पिटाई से अरूप भंडारी की मौत की घटना के खिलाफ बुधवार को कांग्रेस व वाम दलों की ओर से आहूत हावड़ा बंद असरदार रहा. बंद के के दौरान सुबह से सड़कें वीरान रहीं. शहर के ज्यादातर इलाकों में दुकानें व बाजार बंद रहे. हावड़ा स्टेशन के समीप बस स्टैंड से कम संख्या में ही बसें चलीं. दूरगामी बसें स्टैंड से नदारद रहीं. विशेष कर उत्तर हावड़ा के सलकिया इलाके में अपराह्न तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा.
पथावरोध व रेल रोको आंदोलन
बंद को सफल बनाने के लिए सुबह से ही कांग्रेस समर्थक सड़क पर उतर गये. इस दौरान जगह-जगह पथावरोध व रेल रोको आंदोलन किया गया. बंद समर्थकों ने हावड़ा ब्रिज पर पथावरोध किया. दासनगर व बागनान में रेल रोक कर विरोध दर्ज कराया गया. हावड़ा के बंगबासी मोड़, कालीबाबूर बाजार व अन्य इलाकों में ज्यादातर दुकानें बंद रहीं. कई रूटों की बसें सड़कों से नदारद रहीं. देर शाम सड़कों पर धीरे-धीरे बसों का आवागमन सामान्य हुआ. बंद को सफल बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस के सचिव ओमप्रकाश जायसवाल व अन्य नेता सक्रिय रहे. माकपा की ओर से जगह-जगह बंद के समर्थन में रैलियां निकाली गयीं.
उल्लेखनीय है कि सलकिया के बीवी बागान निवासी अरूप भंडारी की पिटाई से मौत हो गयी. इस मामले में पुलिस की निष्क्रियता व प्रशासन की असफलता का आरोप लगाते हुए कांग्रेस व माकपा ने बंद का आवाह्न किया था.
तृणमूल नेता पर धक्का-मुक्की का आरोप
प्रदेश कांग्रेस के महासचिव मनोज पांडेय ने बंद को पूरी तरह सफल बताते हुए इसके लिए शहर के आम लोगों को धन्यवाद दिया. बंद को मिले अपार जनसमर्थन पर संतोष प्रकट करते हुए इसे आम लोगों की जीत बतायी. हालांकि बंद के दौरान तृणमूल कांग्रेस पर हिंसा का आरोप लगाया. श्री पांडेय ने आरोप लगाया कि डबसन रोड़ पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान तृणमूल नेता गौतम चौधरी ने कांग्रेस समर्थकों को डराने-धमकाने का प्रयास किया. साथ ही धक्का-मुक्की भी की. कांग्रेस नेता ने कहा कि तृणमूल नेता ने मौके पर मौजूद महिला समर्थकों के साथ र्दुव्‍यवहार किया. हालांकि तृणमूल नेता गौतम चौधरी ने इन आरोपों को गलत करार दिया है.

Next Article

Exit mobile version