विश्वकप के फाइनल में पहुंचेगा भारत : सौरभ
कोलकाता. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कप्तान सौरभ गांगुली का मानना है कि मौजूदा चैंपियन भारत इस महीने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शुरू होनेवाले विश्व कप के फाइनल में पहुंच सकता है. एक पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सौरभ ने कहा : मेरा मानना है कि इस विश्वकप में भारत की […]
कोलकाता. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कप्तान सौरभ गांगुली का मानना है कि मौजूदा चैंपियन भारत इस महीने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शुरू होनेवाले विश्व कप के फाइनल में पहुंच सकता है. एक पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सौरभ ने कहा : मेरा मानना है कि इस विश्वकप में भारत की जीत की बहुत अच्छी संभावना है. ऑस्ट्रेलिया में टीम के खराब प्रदर्शन के बावजूद पूर्व कप्तान का मानना है कि आपको एक दिन में एक मैच पर ध्यान देना है. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाईवाली इस टीम में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है और यदि भारत फाइनल में पहुंचता है तो मुझे हैरानी नहीं होगी. सौरभ ने कहा कि भारतीय टीम पिछले दो महीने से ऑस्ट्रेलिया में है और यह टीम इंडिया के लिए वहां के वातावरण से अभ्यस्त होने में सहायक सिद्ध होगा. सौरभ ने कहा कि विश्वकप विजेता बनने के लिए टीम को बेहतर प्रदर्शन करना व दबाव को संभालना होगा. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि भारतीय टीम में कुछ अधिक समस्या है. बडे़ टूर्नामेंट में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करती है. अगर भारत खराब प्रदर्शन करता है, तो उन्हें इससे हैरत होगी. सौरभ को लगता है कि इस विश्वकप विराट कोहली, एबी डि विलियर्स व स्टीव स्मिथ सबसे अच्छा प्रदर्शन करनेवाले क्रिकेटर होंगे.