वाणी ने दूसरे दिन बढ़त बनायी
कोलकाता. वाणी कपूर ने हीरो महिला पेशेवर गोल्फ के चौथे चरण के दूसरे दौर के बाद बढ़त बना ली है. महानगर के टॉलीगंज क्लब में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में बुधवार रात शीर्ष पर काबिज शर्मिला निकोलेट लय बरकरार नहीं रख सकी और तीसरे स्थान पर खिसक गयीं. वाणी ने तीन अंडर 67 का […]
कोलकाता. वाणी कपूर ने हीरो महिला पेशेवर गोल्फ के चौथे चरण के दूसरे दौर के बाद बढ़त बना ली है. महानगर के टॉलीगंज क्लब में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में बुधवार रात शीर्ष पर काबिज शर्मिला निकोलेट लय बरकरार नहीं रख सकी और तीसरे स्थान पर खिसक गयीं. वाणी ने तीन अंडर 67 का स्कोर किया और दूसरे दौर के बाद उनका कुल स्कोर 141 था. स्मृति मेहरा पांचवें स्थान पर है, जबकि दिल्ली की अंकिता तिवाना उनके बाद है. दिल्ली की गौरी मांगा और पंचकूला की अमनदीन द्राल क्रमश: नौवें और 10वें स्थान पर हैं.