सड़क हादसे में एक मौत, आठ घायल

कल्याणी. हरिणघाटा थाना क्षेत्र के मोहनपुर फांड़ी इलाके के बड़ा जागुली मोड़ पर यात्री बस और डंपर की टक्कर में बस के खलासी की मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त विद्युत सूर (22) के रूप में हुई है. हादसे में आठ यात्री घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए स्थानीय जागुली अस्पताल में भरती कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 8:02 PM

कल्याणी. हरिणघाटा थाना क्षेत्र के मोहनपुर फांड़ी इलाके के बड़ा जागुली मोड़ पर यात्री बस और डंपर की टक्कर में बस के खलासी की मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त विद्युत सूर (22) के रूप में हुई है. हादसे में आठ यात्री घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए स्थानीय जागुली अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.