तैराक को छेड़ने की शर्त महंगी पड़ी

हावड़ा: दोस्त से लगी शर्त को जीतने के लिए राष्ट्रीय स्तर की महिला तैराक छेड़ना एक युवक को महंगा पड़ गया. वह छेड़ कर भाग रहा था कि पीड़िता ने उसे दौड़ कर दबोच लिया. पीड़िता की चीख सुन कर आस-पास के लोग वहां पहुंचे और उसकी जम कर धुनाई कर दी. फिर उसे पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2013 7:23 AM

हावड़ा: दोस्त से लगी शर्त को जीतने के लिए राष्ट्रीय स्तर की महिला तैराक छेड़ना एक युवक को महंगा पड़ गया. वह छेड़ कर भाग रहा था कि पीड़िता ने उसे दौड़ कर दबोच लिया. पीड़िता की चीख सुन कर आस-पास के लोग वहां पहुंचे और उसकी जम कर धुनाई कर दी. फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. घटना बाली थाना अंतर्गत कैलाश मिस्त्री लेन की है.

आरोपी का नाम अरिंदम माकाल है. वह महादेव जूट मिल में श्रमिक है. डीसी (सदर) निशात परवेज ने बताया कि पूछताछ में उसने खुलासा किया है कि शुभंकर दास नामक एक स्थानीय युवक ने उसके साथ 1000 रुपये की बाजी लगायी थी. रुपये की लालच में उसने महिला तैराक के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया.

जानकारी के अनुसार, सुबह 7.30 बजे रिसड़ा कॉलेज की बीएससी प्रथम वर्ष की छात्र साइकिल से जा रही थी. बांकेर डांगा के पास अरिंदम ने उसकी साइकिल को रोकते हुए उसके साथ छेड़खानी की. वारदात को अंजाम देने के बाद वह भागने की कोशिश करने लगा लेकिन घटना की शिकार महिला तैराक ने हिम्मत दिखाते हुए उसका पीछा किया और उसे दबोच लिया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.