11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर साइबर कैफे पर रहेगी नजर

कोलकाता: स्वतंत्रता दिवस से पहले कोलकाता पुलिस आयुक्त ने महानगर के साइबर कैफे के जरिये इमेल भेजने पर निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है. कोलकाता पुलिस के क्राइम कांफ्रेंस में उन्होंने महानगर के सभी थाना प्रभारियों को यह निर्देश दिया. आयुक्त ने हर थाना में एक नोडल ऑफिसर तैनात कर उनके जरिये इन साइबर कैफे […]

कोलकाता: स्वतंत्रता दिवस से पहले कोलकाता पुलिस आयुक्त ने महानगर के साइबर कैफे के जरिये इमेल भेजने पर निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है. कोलकाता पुलिस के क्राइम कांफ्रेंस में उन्होंने महानगर के सभी थाना प्रभारियों को यह निर्देश दिया.

आयुक्त ने हर थाना में एक नोडल ऑफिसर तैनात कर उनके जरिये इन साइबर कैफे पर निगरानी रखने को कहा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्होंने कहा कि उनके पास कुछ ऐसे साइबर अपराध के मामले आये हैं, जहां अपराधी साइबर कैफे में बैठकर लोगों से ठगी का धंधा चलाते हैं.

कैफे मालिकों द्वारा रिकार्ड मेनटेन करने पर इन आरोपियों को जल्द से जल्द दबोचा जा सकेगा. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जायेगा. ऐसे में असामाजिक तत्वों द्वारा गड़बड़ी फैलाने की आशंका को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. इसकी निगरानी के लिए सभी थाना प्रभारियों को पहले से ही सतर्क रहना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें