गणतांत्रिक नागरिक समाज पहुंचा(फो 4)
हावड़ा. गणतांत्रिक नागरिक समाज का एक प्रतिनिधि दल मृतक अरूप भंडारी के घर पहुंचा व अरूप के भाई अमर भंडारी से मुलाकात की. इस प्रतिनिधि दल में उच्च न्यायालय की वकील भारती मुकसुद्दी, गायक शुभेंदु माइति, साहित्यकार किन्नर राय, मंदारकांता सेन सहित अन्य लोग भी शामिल थे. अमर ने बताया कि इस घटना का कारण […]
हावड़ा. गणतांत्रिक नागरिक समाज का एक प्रतिनिधि दल मृतक अरूप भंडारी के घर पहुंचा व अरूप के भाई अमर भंडारी से मुलाकात की. इस प्रतिनिधि दल में उच्च न्यायालय की वकील भारती मुकसुद्दी, गायक शुभेंदु माइति, साहित्यकार किन्नर राय, मंदारकांता सेन सहित अन्य लोग भी शामिल थे. अमर ने बताया कि इस घटना का कारण गुटबाजी बताया जा रहा है. यह गलत है. मेरे भाई की हत्या छेड़खानी का प्रतिवाद करने से हुआ है. अमर ने बताया कि इस घटना का चश्मदीद अभिजीत बोस का अब तक पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज नहीं कराया है. अमर ने अभिजीत के लिए सुरक्षा की मांग की है. उसने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किये जाने तक उसकी जान को खतरा है.