नशे में तोड़ दी 18 गाड़ियां

कोलकाता: पोर्ट इलाके के खिदिरपुर ट्राम डिपो के पास बुधवार रात एक टैक्सी में सफर करने को लेकर दो गुटों में जमकर बवाल हुआ. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए साउथ पोर्ट थाने के अलावा आसपास के थानों से पुलिस फोर्स को घटनास्थल पर भेजकर स्थिति को स्वाभाविक किया गया. साउथ पोर्ट थाने की पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2013 7:26 AM

कोलकाता: पोर्ट इलाके के खिदिरपुर ट्राम डिपो के पास बुधवार रात एक टैक्सी में सफर करने को लेकर दो गुटों में जमकर बवाल हुआ. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए साउथ पोर्ट थाने के अलावा आसपास के थानों से पुलिस फोर्स को घटनास्थल पर भेजकर स्थिति को स्वाभाविक किया गया. साउथ पोर्ट थाने की पुलिस ने इस घटना की शिकायत दर्ज कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम छोटू सिंह व राकेश राय हैं. दोनों खिदिरपुर इलाके के कार्ल मार्क्‍स सरणी के रहनेवाले हैं.

क्या है घटना
पुलिस के मुताबिक पोर्ट खिदिरपुर ट्राम डिपो के पास बुधवार शाम शराब के नशे में धुत कुछ युवक एक टैक्सी में बेहला जाने के लिए चढ़े. तीनों युवक को नशे में देखकर टैक्सी चालक ने बेहला जाने से इनकार कर दिया. इस पर तीनों गुस्से में आ गये और टैक्सी से उतरने से मना कर दिया. स्थानीय निवासी होने के कारण चालक ने तीनों को उनके घर के पास ले जाकर छोड़ दिया.

चालक का आरोप है कि तीनों की मनमानी का कुछ लोगों ने विरोध भी किया. इस पर तीनों और भड़क गये और उसकी टैक्सी में जमकर तोड़फोड़ की. स्थानीय कुछ अन्य युवक भी इस घटना में उनके साथ हो लिये और वहां खड़ी 18 गाड़ियों में तोड़फोड़ की. इस घटना की खबर साउथ पोर्ट थाने को मिलने पर आसपास के अन्य थानों की मदद से वहां अतिरिक्त फोर्स की तैनाती कर हालात को सामान्य किया गया.

Next Article

Exit mobile version