अरूप भंडारी हत्याकांड का एक आरोपी गिरफ्तार
हावड़ा. छेड़खानी का विरोध करने पर अरूप भंडारी की हत्या किये जाने के मामले में पुलिस को पहली सफलता मिली है. हालांकि इस बारे में सिटी पुलिस के अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तकरीबन नौ दिनों बाद पांच आरोपियों में से एक आरोपी को पुलिस […]
हावड़ा. छेड़खानी का विरोध करने पर अरूप भंडारी की हत्या किये जाने के मामले में पुलिस को पहली सफलता मिली है. हालांकि इस बारे में सिटी पुलिस के अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तकरीबन नौ दिनों बाद पांच आरोपियों में से एक आरोपी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बनारस से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम राजू तिवारी है. बताया जा रहा है कि वह रिश्तेदार के यहां छुपा था. मोबाइल टॉवर लॉकेट कर पुलिस ने उसे धर दबोचा. कई दिनों से आरोपियों की तलाश में छापामारी कर रही सिटी पुलिस की टीम भले ही एक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हो लेकिन अभी भी चार मुख्य आरोपी फरार हैं. फरार आरोपियों के नाम आनंद प्रसाद, वरूण शर्मा, संदीप तिवारी व शुभम दूबे है. बताया जा रहा कि गिरफ्तार आरोपी को शुक्रवार हावड़ा लाया जायेगा. मालूम रहे कि 28 जनवरी की रात गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत सलकिया के बीबी बगान इलाके में छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों ने अरूप भंडारी पर जानलेवा हमला किया था. पांच दिनों तक कोमा में रहने के बाद दो फरवरी उसकी मौत हो गयी थी.