नकली सोना बेचने के आरोप में गिरफ्तार
हुगली. नकली सोना बेच कर दो लाख रुपये लेने के आरोप में पुलिस ने एक सरकारी कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सपन धारा(53) है. घटना आरामबाग के पारूल गांव की है. पुलिस ने उसे तीन दिनों के लिए हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार उसने एक ग्रामीण को सोने का बॉल […]
हुगली. नकली सोना बेच कर दो लाख रुपये लेने के आरोप में पुलिस ने एक सरकारी कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सपन धारा(53) है. घटना आरामबाग के पारूल गांव की है. पुलिस ने उसे तीन दिनों के लिए हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार उसने एक ग्रामीण को सोने का बॉल बेचा था. इसके एवज में दो लाख रुपये लिये थे. बाद में मालूम हुआ कि सोने का बॉल नकली है. घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी व उसे गिरफ्तार कर लिया गया.