सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अर्जित किया 138 करोड़ रुपये का लाभ

फोटोकोलकाता. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने वर्तमान वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में कुल 138 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है, जबकि पिछले वर्ष तीसरी तिमाही तक बैंक को सिर्फ 62 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. यह जानकारी गुरुवार को बैंक के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक राजीव ऋषि ने दी. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 9:02 PM

फोटोकोलकाता. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने वर्तमान वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में कुल 138 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है, जबकि पिछले वर्ष तीसरी तिमाही तक बैंक को सिर्फ 62 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. यह जानकारी गुरुवार को बैंक के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक राजीव ऋषि ने दी. उन्होंने बताया कि इस वर्ष बैंक ने अपनी कुल ब्याज आय में भी वृद्धि की है. पिछले वर्ष बैंक ने ब्याज आय के रूप में 6354 करोड़ रुपये की आमदनी की थी, जो इस वर्ष 2.68 प्रतिशत बढ़ कर 6524 करोड़ रुपये हो गयी है. श्री ऋषि ने बताया कि बैंक ने अपने कुल कारोबार में करीब 7.12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. बैंक का कारोबार 412164 करोड़ रुपये से बढ़ कर 441510 करोड़ हो गया है.

Next Article

Exit mobile version